बरेली। कार्यालय मुख्यालय पर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ, सिंचाई विभाग, में विभाग के जूनियर इंजीनियर्स ने सभी सेवा संबंधी प्रकरण यथा पदोन्नति, स्थाईकरण, ज्येष्ठता निर्धारण, पूर्व विभाग की सेवाएं जोड़ने, विकलांगता दर्ज कराने, चरित्र पंजिकाएं पूर्ण कराने आदि को वर्षों से निस्तारित ना करने तथा उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीति की मंशा के विपरीत स्थानांतरण की गलत सूची बनाने, स्थानांतरण हेतु चुने गए विकल्पों की सूची प्रसारित ना करने तथा 538 जूनियर इंजीनियर्स के किए गए स्थानान्तरण की ,अलग-अलग स्थानांतरण आदेशों को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड न कर सरकार की पारदर्शिता की नीति की खुली धज्जियां उड़ाए जाने आदि अनेकों मामले में संवर्ग के प्रति द्वेष भावपूर्ण रखते हुए इरादतन प्रताड़ित जाने के विरोध में आज सभी जूनियर इंजीनियर्स ने प्रांतीय आह्वाहन पर मंत्री सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग को पत्र लिखे साथ ही संघ के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से मंत्री सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग उप्र को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। इस मौके पर मंडल उप महासचिव विजय प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, कैलाश, सतीश चन्द्र , भूपेन्द्र सिंह,ओमेंद्र राजोरिया , रक्षपाल सिंह रजनी पटेल ,रामचन्द्र,वेदप्रकाश वर्मा दाऊदयाल शर्मा,अमन कुमार ,शिवांगी अग्निहोत्री, अनिता राजपूत ,इत्यादि ने काला फीता बांध विरोध दर्ज किया।