बरेली । जीपी अकादमी में डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गज ग्रीन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाये गज ग्रीन की तरफ से सबसे ज्यादा रन पारस कौशिक ने 34 और शुभम कौशिक ने 21 रन बनाये आदिल ने 4 विकेट लिए बाद में आर सीसी की टीम 10 ओवर में मात्र 54 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी शैरी ने 3 विकेट लिए मैन ऑफ़ दा मैच शैरी को दिया गया! इसी ग्राउंड में आज दूसरा मैच फ्रेंड्स क्लब और गर्यस्प्ले की टीम में खेला गया जिसमे फ्रेंड्स क्लब की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया सुशील ने 5 विकेट लेकर मैन ऑफ़ दा मैच लिया! आज के मुख्य अतिथि गज ग्रीन के मालिक पवन मेहरोत्रा गगन मेहरोत्रा जंगल क्लब के मालिक अमन बजाज चिस्ती कैटर्स के मालिक अशफ़ाक़ चिस्ती रवि भदौरिया शुभम कौशिक शुभांकर सेठ रहे।