बरेली। गर्मी में कुदरत के बढ़ते प्रकोप को रोकने व प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 जून सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस पर पूरे देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराए जाने का संकल्प लिया गया है इसी संकल्प के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर बरेली महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत सिविल लाइन स्थित एक पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि यह है कार्यक्रम पूरे देश में हमारे नेता राहुल गांधी के जन्मदिन से चलाया जा रहा है। देश में जितने भी पोलिंग बूथ है। उनकी संख्या के बराबर पौधे पूरे देश में लगाए जा रहे है। जिस प्रकार गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ रहा है। उसकी रोकथाम के लिए हर कार्यकर्ता द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा और तीन वर्ष तक हर कार्यकर्ता द्वारा इन पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि हर एक कार्यकर्ता एक-एक छायादार वृक्ष लगाया जा रहा है। जिससे प्रकृति के संतुलन को बनाए रखा जाए एवं देश में कम हो रहे जल एवं प्राकृतिक संसाधनों को बढ़ाया जा सके। राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को बढ़-चढ़ कर सफल बना रहे हैं। पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य उत्तर प्रदेश योगेश जौहरी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए, आज के प्रदूषित वातावरण में वृक्ष ही हमारे लिए ऑक्सीजन का काम करते हैं और हमें उनसे स्वास्थ्य लाभ मिलता है वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पश्चिमी युवा प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, महासचिव मुकेश बाल्मिक ,महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, राकेश मिश्रा, मुन्नालाल फौजी, राजेश रस्तोगी ,सचिव इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, रवि , राहुल आदि प्रमुख रहे।