बरेली । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग के दिशा-निर्देशन में सर्वोदय अस्पताल, फरीदाबाद के वरिष्ट हृदय, स्पाईन व अस्थि एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. विष्णु हरी, मेजर डा. मुकेश गर्ग, डा. उज्जवल कुमार तथा मण्डल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर के चिकित्सकों के द्वारा हृदय रोग, अस्थि रोग एवं कैंसर परीक्षण हेतु एक मेगा शिविर का आयोजन मण्डल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर में किया गया। जिसमें 104 रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं तद्नुसार चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। उपरोक्त हृदय रोग, अस्थि रोग एवं कैंसर परीक्षण शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोहर कुमार, वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष शंखधर, डा. सचिन श्रीवास्तव, डा. गाबा, डा. नेहा सक्सैना, डा. प्राची, डा. विनिथा एवं अन्य चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तरंग एवं वहिृरंग विभाग के रोगी एवं उनके परिजन आदि उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग ने कहा कि रेल प्रशासन समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदैव तत्पर है। हृदय रोग, अस्थि रोग एवं कैंसर रोग के निवारण के लिए मंडल चिकित्सालय समय-समय पर शिविरों का आयोजन कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा लेकर उक्त रोगों का इलाज एवं निदान सुनिश्चित कराता है।