बरेली । श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी में तुलसी जयंती समारोह को लेकर अध्यक्ष अनिल अरोरा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। अनिल अरोरा ने बताया कि प्रभु राघवेन्द्र सरकार की कृपा से गोस्वामी तुलसीदास जी के पावन दरबार श्री रामायण मन्दिर में वार्षिक उत्सव तुलसी जयन्ती समारोह को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस 15 दिवसीय कार्यक्रम का प्रारम्भ 28 जुलाई को श्री निष्काम संकीर्तन मंडल के साथ होगा। 29 जुलाई को श्री रामायण मंडल के साथ सभी मिलकर शिव अराधना करेंगें। 30 जुलाई को श्री राधा संकीर्तन मंडल द्वारा हनुमत आराधना एवं 31 जुलाई की दिल्ली से पधारें भैया मनीष चौहान एवं दीपेश सुनेजा के साथ मिलकर सभी हरि नाम संकीर्तन करेंगें। तत्पश्चात् । अगस्त से दिव्य श्री राम कथा का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ होगा जो श्री सनातन धर्म मन्दिर से प्रारम्भ होकर पूरे क्षेत्र की परिक्रमा लगाकर श्री रामायण मन्दिर पर विश्राम लेगी। इन नौ दिवसीय रामकथा को श्रवण कराने के लिए हमारे मध्य नैमिषारण्य से” श्री शिवानन्द भाई श्री” जी पधार रहे हैं। 10 अगस्त की हरि नाम रस रसिका श्रृद्धेया निकुंज कामरा एवं आरूषि गंभीर के द्वारा सुंदर भजन संध्या का आयोजन होगा। और 11 अगस्त को प्रसाद भंडारे का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा। प्रेस वार्ता में अनिल अरोरा ,पवन अरोरा , नवीन अरोरा , बृजलाल अश्पलानी आदि मोजूद रहे।