बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने थाना कोतवाली में कोतवाली पुलिस के साथ वृक्षारोपण किया राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण मुहिम चलाई जा रही है “सांस ना होगी कम,पेड़ लगा रहे हैं हम “संस्थान द्वारा हर रोज 10 से 12 पेड़ निरंतर लगाए जा रहे हैं लगाने के साथ वृक्षों की पूरी जिम्मेदारी तथा संरक्षण भी दीं जा रही है आज का वृक्षारोपण इस रोष के साथ किया गया की एक तरफ तो सरकार” वृक्ष मां के नाम” वहीं दूसरी तरफ हरे भरे और छायादार वृक्षों को काट रही है जबकि सरकार को यह बहुत अच्छे से पता है की पकड़ जैसे वृक्ष सबसे ज्यादा छायादार वृक्ष और ठंडक प्रदान करने वाले हैं जिनके नीचे बैठकर चिलचिलाती धूप में राहगीर ठंडक की अनुभूति करते हैं वही बहुत सारे पक्षी अपना आशियाना बना के रहते हैं ऐसे छायादार वृक्ष काटने का क्या मकसद है अगर कोई मकसद सौंदर्यकरण का है तो ऐसा सौंदर्य करण बेमकसद और बेकार है सरकार के साथ-साथ वन विभाग को भी ऐसे छायादार वृक्षों के कटान पर रोक लगनी चाहिए तथा ऐसे कटान पर कड़ी कार्रवाई भी करनी चाहिए यह बहुत ही दुखद है की जो वृक्ष हमें 22 घंटे ऑक्सीजन देते हैं ऐसे हरे भरे वृक्षों को हम काट रहे हैं संस्थान सरकार से अपील करती है कि ऐसे छायादार वृक्षों को बचाकर सौंदर्य करण किया जाए तो वह ज्यादा न्याय हित होगा जिसके परिणाम स्वरूप हमारी धरा भी हरा भरा रहेगी और हमें गर्मी से निजात भी मिलेगी वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल रामनिवास यादव भुवनेश नागर आदि कोतवाली का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।