बरेली। फ़ैजाने आला हज़रत कमेटी ने लाइनपार इस्लामनगर करमपुर चौधरी में ज़िक्रे शहीदे आज़म कॉन्फ़्रेंस आयोजित कराई, जिसकी सदारत नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने फ़रमाई। कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत कलाम-ए-पाक की तिलावत से हुई। ख़तीबे अहले सुन्नत मौलाना हनीफ़ क़ादरी दमखोदवी, मरकज़ी मस्जिद बीबी जी के पेश इमाम मुफ़्ती उमर रज़ा साहब, मौलाना इजाज़ अहमद साहब, मौलाना ज़मी साहब ने अपनी तक़रीरों में अहले बैत की शान बयान की। इसके साथ ही करबला की जंग के बारे में सही और तफ़सीली जानकारी अवाम तक पहुंचाई। इस मौक़े पर शायरे अहले सुन्नत मीर हसन मुस्तफ़ाई और नातख़्वाँ नईम अख़्तर ने शहीदे आज़म की शान में मनक़बत पेश की। कॉन्फ़्रेंस का संचालन क़ारी हस्सान रज़ा ने किया। आख़िर में नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने शहीदे आज़म का ख़ास सदक़ा अता करने की दुआ फ़रमाई। उन्होंने अक़ीदे की हिफ़ाज़त पर ख़ास ज़ोर दिया और अपनी जिंदगी हज़रते इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर गुजारने उनकी तालिमात पर अमल करने का आहवान किया इस मौक़े पर फ़ैजाने आला हज़रत कमेटी के मेंबरान ने हज़रत अदनान मियां का ज़ोरदार इस्तकबाल किया अहमद रज़ा, तौफ़ीक़ रज़ा, तस्लीम रज़ा, फ़ैज़ रज़ा, रिज़वान रज़ा, फ़ैज़ान रज़ा, आसिफ़ रज़ा, साबिर रज़ा, फ़हीम रज़ा, आरिफ़ रज़ा, मुजाहिद रज़ा, आक़िब रज़ा, शाहिद रज़ा, आसिफ़ रज़ा, इमरान रज़ा, शाहिद रज़ा इन लोगों ने जिम्मेदारियां संभाली मौलाना तालिब रज़ा मौलाना इशरत रज़ा मौलाना इजाज अहमद मौलाना मोहम्मद रज़ा काशिफ रज़ा शादाब रज़ा रिजवान रज़ा मुजाहिद रज़ा भी मौजूद रहे।