भारोत्तोलन, योग एवं पॉवर लिफ्टिंग पुलिस प्रतियोगिता में बदायूँ का चल बैजंती शील्ड पर कब्जा

बदायूँ। बरेली जोन प्रथम भारोत्तोलन क्लस्टर (भारोत्तोलन, योग एवं पॉवर लिफ्टिंग) अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता, वर्ष – 2024 का आज रिजर्व पुलिस लाइन जनपद के ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि डॉ0 बृजेश कुमार सिँह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर राम मोहन सिँह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूं, अमित कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्री श्याम नारायण क्षेत्राधिकारी लाइन, आलोक मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर व शक्ति सिँह क्षेत्राधिकारी उझानी व प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिँह एवं पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0 गण उपस्थित रहें।

जिसमें निर्णायक मण्डल के रूप में अमित रिछारिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, राजीव कुमार एन0आई0एस0 भारोत्तोलन, रामदास यादव एन0आई0एस0, सुरेन्द्र कुमार सिँह जिला योग प्रभारी पतंजली, दिलीप जोशी स्टार हैल्थ क्लब कोच, सन्तोषी कुमारी एवं गीता सिँह उपस्थित रहे । बरेली जोन के 09 जनपदों के लगभग 130 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के सभी मैचों के परिणाम निम्न प्रकार है-

- वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में जनपद बदायूं ने 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व जनपद मुरादाबाद नें 12 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद बदायूँ ने 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व जनपद बरेली नें 24 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में जनपद बदायूं ने 14 अंको के साथ प्रथम स्थान व जनपद अमरोहा ने 12 अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद मुरादाबाद ने 18 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व जनपद शाहजहॉपुर नें 15 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- योग प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में जनपद बदायूँ एवं जनपद रामपुर 12 -12 अंक लेकर संयुक्त विजेता एवं जनपद पीलीभीत 05 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहा ।
- योग प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद बदायूँ 16 अंको के साथ प्रथम स्थान व जनपद मुरादाबाद 09 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहा ।
अतः पूरी प्रतियोगिता में जनपद बदायूँ ने चल बैजन्ती शील्ड पर कब्जा किया ।