बरेली । गांव सफरी,वीरपुर, मक्रूका निवासी ममता गंगवार को भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने महिला विंग युवा जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। ममता गंगवार ने बताया कि वह किसानों की समस्या सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने बताया कि हम और हमारी टीम किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए 24 घंटे तैयार रहती हैं। यही वजह है कि हमारी टीम में रोजाना भारी संख्या में कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं। यदि किसी किसान भाई को कोई भी समस्या है तो किसी भी समय मुझसे संपर्क कर सकता है मैं अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने आगे कहा कि यूनियन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं। जो हमारी यूनियन को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं और कंधे से कंधा मिलाकर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।