बरेली । वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण द्वारा द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा है कि इस बजट को केंद्रीय बजट नहीं कहा जाना चाहिए। यह आंध्र प्रदेश और बिहार को खुश रखने वाला बजट है। यह अपनी कुर्सी बचाने और कुछ अन्य को खुश रखने के लिए लाया गया बजट है। उन्होंने कहा कि बजट देश के मूल मुद्दों से निपटने में विफल रहा और केवल आंकड़ों में हेरफेर किया गया एवं बयानबाजी की गई। उन्होंने कहा, “बिहार राज्य में हत्या और चोरी हो रही है। मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही , किसानों की समस्या अभी भी बरकरार है। बिहार को 26 हजार करोड़ रुपये आवंटित करना बिहार को झुनझुना देने के बराबर है।” अजय शुक्ला ने सरकार के बजट को ‘दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट’ बताया. उन्होंने बजट में रोजगार सृजन, आयकर छूट और केंद्र सरकार में पद भरने पर ध्यान न देने की आलोचना की.गरीब लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी है। इस बजट का उद्देश्य नरेंद्र मोदी की स्थिति को बचाना है। यह राजग के लिए बजट है, भारत के लिए नहीं है।” बजट के जरिए मोदी सरकार ने मित्रों को खुश करने की कोशिश की गई है लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं दी।