बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को 211 ग्राम अवैध स्मैक कीमत 25 लाख 32 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जनपद बरेली के निर्देशन पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी एवं उनकी टीम टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान बल्लिया पश्चिमी पुल के नीचे से एक अभियुक्त पकंज कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी गुलामगंज थाना खजुरिया जिला रामपुर को 211 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख 32 हजार रुपये है इसके साथ गिरफ्तार किया गया इस प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा पुलिस को अभियुक्त से पूछताछ में यह जानकारी हुई कि उसने यह अवैध स्मैक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले अकरम पुत्र बाबू नाम के व्यक्ति से खरीदी थी उक्त स्मैक को यहाँ से खरीदकर अपने क्षेत्र में ले जाकर अधिक दामों पर बेचता है। बह स्मैक खरीदकर ले जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया अब पुलिस वांछित अकरम की तलाश कर रही है स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली टीम में- थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम मलिक हेड कांस्टेबल अनिल कुमार गुर्जर कांस्टेबल हिमाशु तोमर कांस्टेबल मोहम्मद इरशाद सरवर शामिल रहे