बरेली । बरेली के पूर्व सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने रविवार को सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास में पौधारोपण किया। बतादें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान दो चन्दन, एक रुद्राक्ष और एक नींबू का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरोत्तम दास मुन्ना, भाजपा नेता तरुण गंगवार, शिक्षक नेता लाल बहादुर गंगवार, राहुल यदुवंशी, राज किशोर गंगवार, वीरेंद्र कुमार गंगवार, कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एड. के.पी. सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर गंगवार, महामंत्री आर.सी. लाल गंगवार, मूलचन्द्र गंगवार, एड. मनोज गंगवार,मुनेन्द्र गंगवार, तेजपाल गंगवार, डॉ. उग्रसेन गंगवार, कृष्ण पाल पटेल, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।