कल खत्म हो जाएगी प्रधानी, चुनाव की तैयारी में नेताजी

अलीगढ़। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। शासन से इसको लेकर आादेश आ गया है। इसके बाद कोई भी ग्राम प्रधान किसी काम का भुगतान, चेक आदि नहीं बना सकेंगे। उनके अधिकार रात 12 बजे सीज हो जाएंगे। ऐसे में अब ग्राम प्रधानों के पास महज एक दिन काम करने का मौका रह गया है। ग्राम पंचायतों में इसी कारण कार्य की रफ्तार बढ़ गई है। उधर प्रधानी की चुनाव की तैयारी में भी दावेदार लग गए हैं। 

 प्रधानों को ई-स्वराज सॉफ्टवेयर से हटा दिया जाएगा

2015 में 25 दिसंबर को जिले में कुल 902 ग्राम प्रधानों ने एक साथ शपथ ली थी। नियमों के मुताबिक निर्वाचित प्रधानों को पांच साल काम काम करने का मौका होता है। ऐसे में अब इन ग्राम प्रधानों का शुक्रवार को पांच साल पूरे हो रहे हैं। इसके बाद इनके अधिकार सीज हो जाएंगे। डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने बताया कि इसको लेकर शासन से आदेश आ गया है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी प्रधान शुक्रवार रात 12 बजे के बाद कोई भी भुगतान नहीं करेगा। सभी प्रधानों को रात में ही ई-स्वराज सॉफ्टवेयर से हटा दिया जाएगा। अगर इसके बाद इस सॉफ्टवेयर पर कोई भी एफटीओ एप्रूव होता है तो इसके लिए संबंधित पंचायत के सचिव , एडीओ पंचायत व डीपीआरओ की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही प्रशासन के रूप में तैनाती के संबंध में जल्द ही शासन से आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रधान कार्यकाल खत्म होने के बाद पंचम वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग का भी प्रयोग नहीं करेंगे।