बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सी ए में जिले में तीसरा बेहतरीन स्थान पाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, महानगर महामंत्री प्रखर पाठक पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश पांडे, वंश कक्कड़ आदि ने सी ए हर्षित विष्ट के घर सावरकर नगर जाकर उत्तरीय, , सुनहरी माला, मेडल और स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मान किया । सभी पदाधिकारियों ने हर्षित विष्ट को शुभाशीर्वाद देते हुए उसके मंगलमय जीवन की कामना की। सी ए हर्षित विष्ट के पिता गिरीश चंद्र विष्ट ने अपने बेटे की उपलब्धि और मेहनत की जानकारी दी और बताया कि सोशल मीडिया से दूरी रखकर हर्षित ने बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर सी ए हर्षित विष्ट ने बताया कि वो सरकारी सेवक के रूप में कार्य करके देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देने की पूरी कोशिश करेगा ताकि सी ए के कार्य के साथ – साथ देश की सेवा भी कर सके।