कानपुर। में डेढ़ साल बाद शनिवार रात को आईआईटी में दिखा तेंदुए की चहलकदमी रविवार देर रात को भी संस्थान परिसर में मिली। इस बार तेंदुआ धोबी घाट के पास टहलते देखा गया। आईआईटी प्रशासन ने वन विभाग को तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी है।आईआईटी में रविवार को रात को हॉल नंबर 13 के पीछे धोबी घाट क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने तेंदुए को टहलते देखा। तेंदुआ देखने के बाद उसने सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। आईआईटी प्रबंधन ने सुरक्षा को देखते हुए लोगों से रात में अंधेरे में अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। प्रभारी जिला वन अधिकारी एके द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को मौके पर टीम भेजकर पग मार्क्स चेक कराएंगे। पिछली बार जो पग मार्क्स मिले थे, वह तेंदुए के हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी।