बरेली। रविवार को आई एम ए ब्लड बैंक में 11 बजे से सृजन वैलफेयर सोसाइटी और भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ये जानकारी साझा करते हुए सोसाइटी अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि आज हमने ये कैंप थैलिसीमिया से ग्रसित बच्चों और लोगों के लिए मुख्य रूप से लगाया है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें हर पंद्रह दिन या एक महीने में इस तरह के रोगियों को रक्त चढ़वाना पड़ता है, वरना उनकी मृत्यु हो जाएगी। रक्तदान को वैसे भी महादान कहा गया है। इसलिए आज सभी लोगों का आभार जिन्होंने रक्तदान किया। वैसे भी मात्र चौबीस घंटो में नया रक्त बन जाता है और कोई कमजोरी भी नहीं आती। एक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन से चार महीने में रक्तदान करने में कोई हानि नहीं होती है। , सृजन वैलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजीव सक्सेना ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की मदद होती है इसलिए ये बहुत ही अच्छा काम है। महिला संयोजिका शमा गुप्ता ने बताया कि हमारी सोसाइटी ने हर साल ही ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करती है। ज्योत्स्ना चौधरी ने आई एम ए ब्लड बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि यहां का पूरा स्टाफ और डॉक्टर हमेशा ही हमारे कैंप को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देते हैं। वहीं भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक एस के कपूर ने भी कैंप को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ दीक्षा सक्सेना, राजीव सक्सेना,अविषी सक्सेना, शमा गुप्ता, ज्योत्स्ना चौधरी, कृष्ण चौधरी, नवनीत अग्रवाल,रजत अग्रवाल,हरीश गंगवार,दीपक शर्मा, अनिल सक्सेना,विजय सक्सेना, विष्णु दयाल, अनिल शर्मा,, मुकेश सक्सेना,पंकज भट्ट, एस के सूरी,विश्वानी देव, विश्वजीत कैला,डिंपल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।