सुप्रीम कोर्ट का विरोध नहीं मगर अदालतें दखल दे रही है शरीयत में : शहाबुद्दीन

WhatsApp-Image-2024-07-14-at-2.16.19-PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं और गैर मुस्लिम महिलाओं दोनों के बारे में फैसला दिया है, इस फैसले को एक तरफा कहना मुनासिब नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फाजिल जजों ने महिलाओं की खस्ता हालत और दयादीन स्थिति को देखते हुए ये निर्णय दिया है। इस्लाम धर्म भी उन मुस्लिम महिलाओं के साथ जो तलाकशुदा, बेवा या यातीम है उनके साथ रहमदिली और सहानुभूति की बात करता है, पैगम्बरे इस्लाम की शिक्षा यहां तक है कि शौहर अपनी बीसियों के साथ हुस्ने सूलूक के साथ पेश आये और उनका हर तरह से ख्याल रखें। मौलाना ने कहा कि तीन तलाक़ वाली महिलाएं इद्दत गुजारेंगी, इस दरमियान जो भी इखरा जात (खर्चा) होंगे वो शौहर अदा करेगा, उसके बाद वो महिला दुसरे से निकाह कर सकती है, अब उसके इखरा जात की जिम्मेदारी पुर्व शौहर पर आयद नहीं होगी, अगर महिला किसी व्यक्ति से निकाह नही करना चाहती है और अपनी जिंदगी तन्हाई के साथ गुजारना चाहती है तो शरीयत उस महिला के साथ रहमदिली और हमदर्दी का इज़हार करती है कि अगर परिवार का कोई व्यक्ति या कोई मुस्लिम संस्था उस महिला को जिंदगी गुजारने के लिए कुछ खर्चा पानी देती है तो शरीयत ने उसको नाजायज़ करार नहीं दिया है, इस्लामी शासन काल के इतिहास पर अगर नजर दौड़ाएं तो पैगम्बरे इस्लाम का जमाना और उनके बाद चारों खलीफा के जमाने में ये रिवायत मिलती है कि जो महिलाएं बेवा या यातीम या तलाकशुदा हो जाती थी उनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं होता था तो खलीफा के दरबार से बैतुल माल (इस्लामी शासन काल का आर्थिक विभाग) के अधिकारी को ये आदेश दिया जाता था कि इन महिलाओं के महीना भरके इखरा जात को बांध दिया जाता था, और वो महिला हर महीना आखिरी तारीख में बैतुल माल से अपने परिवार के लिए खाने पीने के तमाम इखराजात हासिल करती थी। ये सिलसिला कोई दो चार महीने का नही था बल्कि सालों साल ता जिंदगी भर बैतुल माल से महिला की किफालत (भरण पोषण )। की जाती थी। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि आज के लोग शरीयत की बातों और इस्लामी इतिहास से नावाकिफ है, इसलिए वो हर बात को नाकारात्मक तौर पर सोचने लगते है, अगर गहराई के साथ साकारात्मक सोच के साथ विचार विमर्श किया जाये तो हर बात समझ में आ जायेगी। दूसरी तरफ भारतीय मुसलमानों ने कोई ऐसी संस्था स्थापित नहीं की है जिसके माध्यम से तलाकशुदा, बेवा, यातीम महिलाओं की किफालत हो सके। मुसलमानो को अपनी इस विफलता को सुधारने के लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न मुसलमान और मजहबी क़यादत को ऐसे काम करना होंगे जिससे बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारा जा सके, और इन परेशान हाल महिलाओं की मदद हो सके। मौलाना ने कहा कि इस्लाम कहता है कि खुदा के नज़दीक तमाम जायज़ कामों में सब से ज़्यादा ना पसंदीदा कोई कार्य है तो उसका नाम तलाक है, मतलब यह कि हमारा आकीदा यह है कि तलाक को खुदा ना पसंद करता है, हालांकि कभी कभी गंभीर परिस्थितियों के आधार पर तलाक़ होती है दूसरे धर्म में हो सकता है कि उनके धार्मिक कानून में तलाक की कोई जगह ना हो, इस लिए वह सिर्फ अदालत से ही तलाक की गुजारिश करते हों। सालो से यह देखा जा रहा की अदालतें महिलाओं को गुजारा भत्ता देने के लिए शौहरों को आदेश देती है और शौहर अपनी तलाक शुदा बीबी को गुजारा भत्ता देता है। पैगम्बरे इस्लाम को भी एक साथ तीन तलाक़ देना बहुत ना पसंद था। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने आगे कहा कि चंद सालों से अदालतें मुसलमानों की कमजोर कड़ी पर हाथ रख रही है, जगह जगह मस्जिद, महिला, मदरसा आदि धार्मिक चीजो को मुद्दा बनाकर अदालतो में रोज सुनवाई होती है और इसी बहाने से शरीयत की मज़ाक बनाकर तौहीन की जाती है। इन तमाम मसाइल को लेकर भारत का मुसलमान बहुत परेशान और चिंतित है। कोई भी बड़ा व्यक्ति या संगठन और शरीयत के नाम पर बनी संस्थाएं सामने नहीं आती है बल्कि कौ़म को दिखाने के लिए चार छः उलमा को बैठाकर खाना पूरी कर दी जाती है। जबकि होना यह चाहिए था कि शरीयत के नाम पर बनी संस्थाओं को जिला कोर्ट, हाई कोर्ट, और सुप्रीम कोर्ट में लंबित जितनी भी धार्मिक याचिकाए है उन सब पर अच्छे वकील खडे किए जाते, वो मजबूत दलीलों के साथ अदालतो को संतुष्ट करते, फिर फैसला मुसलमानों के हक में होता मगर ये सब कुछ नहीं किया गया, और अब शोर मचाने और हंगामा काटने से कोई मसला हल होने वाला नहीं है। मौलाना ने आगे कहा कि मुस्लिम महिलाएं कोर्ट कचहरी जाने से बचे ताकि शरीयत का माज़ाक न बनाया जाए, और देश भर में स्थापित दारुइफ्ता और दारुल कज़ा (शरीयत कोर्ट) से वाबस्ता उलमा अपनी जिम्मेदारियों को निभायें, कोई भी महिला अगर उलमा के पास पहुंचती है तो उसकी बातो को गम्भीरता से सुनें और मसले का हल करे, अगर उलमा नहीं सुनेंगे तो यह महिलाएं कोर्ट कचहरी की तरफ रुख करेंगी। फिर इससे ज्यादा खतरनाक परिणाम आ सकते है। इसलिए दारुल इफ्ता और दारुल कज़ा के उलमा की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है कि वो हालात को सम्भाले और शरीयत का मज़ाक बनने से रोके।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights