बरेली। विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन की जीत पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बरेली की प्रमुख चौकी चौराहा पर जनता का आभार प्रकट करते हुए मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा यह जीत हम सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है जिसकी वजह से गठबंधन की उपचुनाव में विजय मिली विधानसभा उपचुनाव के परिणाम से जनता का हम आभार प्रकट करते हैं जनता ने जहां-जहां कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारों को वोट दिया उसके लिए हम धन्यवाद देते हैं विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं मेहनत को धन्यवाद देते हैं आज जनता ने भाजपा के अहंकार को नकार दिया ,यह जीत मोदी और शाह के गिरते हुए राजनीति साख का प्रमाण है पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस उत्तर प्रदेश, योगेश जौहरी कहा विधानसभा उपचुनाव के जो परिणाम आए हैं उससे यह प्रतीत होता है कि आने वाले समय में गठबंधन की प्रदेशों में सरकार बनेगी, जनता कांग्रेस को पसंद कर रही है और आने वाले समय में हमारे माननीय सांसद प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे आभार प्रकट करने वालों में प्रमुख रहे। पश्चिम प्रदेश युवा अध्यक्ष पारस शुक्ला, पूर्व पीसीसी असलम चौधरी, पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस उत्तर प्रदेश, योगेश जौहरी, उपाध्यक्ष ऋशिपाल पाल सिंह , महासचिव मुकेश बाल्मिक, महासचिव हाजी सुलतान महासचिव , महासचिव राजेश कुमार , महासचिव फिरोज खान, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, राकेश मिश्रा,, मयंक शुक्ला, मुन्नालाल फौजी दानिश आदि प्रमुख रहे।