बरेली। थाना सुभासनगर क्षेत्र के मोहल्ला राजीव कालोनी कंट्रोल बाली गली निवासी भारती गुप्ता पत्नी अभितेज गुप्ता ने एसएसपी से शिकायत कर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ऑफिस पहुंची भारती गुप्ता ने बताया मेरी शादी को 3 साल हो गए पति अभितेज ,सास , ससुर , जेठ , जिठानी बेटी पैदा करने का ताना देते रहते है।और कहते है कम दहेज लेकर आई है दहेज मांगते रहते है में और दहेज लाने में असमर्थ हु मेरे साथ सभी लोग मारपीट करते हैं मुझे घर से निकालते है पति अभितेज अपने माता पिता की तरफ रहता है में कमरे में अपनी बेटी के साथ अकेली रहती हु मेरा सारा सामान कमरे से निकाल लिया में कुछ कहती हु मेरे साथ मारपीट करते हैं घर से निकालने की धमकी देते है आज में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने आई हु।