बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को म्याऊं विकासखंड के ग्राम हरर्रामपुर में प्राथमिक विद्यालय हरर्रामपुर का निरीक्षण कर वहां शिक्षा के स्तर को जाना। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना शिक्षक व माता-पिता दोनों का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से गणित व विज्ञान के सवाल पूछे। सही उत्तर मिलने पर ताली बजवाकर उनका अभिनंदन भी करवाया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण के दौरान वहां साफ सफाई व्यवस्था, मध्यान भोजन व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का मुआयना भी किया। उन्होंने नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यूनिफॉर्म व किताबों आदि की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दातागंज सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।