बरेली । ट्यूवेल को लेकर विवाद के चलते भाई ने भाई का कान काट लिया घायल अवस्था में छोड़कर खेत पर छोड़कर चला गया सुबह दूसरे भाई ने उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव पिपरिया उपराला निवासी 30 वर्षीय मदनलाल पुत्र बेनीराम के कान को उसके भाई ने काट लिया ।परिजनों ने बताया पिता बेनीराम के नाम ट्यूवेल था रूमसिंह ने चालाकी करके पिता से अपने नाम करवा लिया और कई महीने तक ट्यूवेल से सभी भाई पानी खेत में भरते थे कुछ दिन बाद रूमसिंह ने पानी भरने से मना कर दिया इसको लेकर परिवार में विवाद चल रह रहा था । बुधवार की रात को मदनलाल खेत में सो रहा था रूमसिंह उसके साथी मुरारी पुत्र चतुर्भुज गांव टिकुरी जिला बदायूं निवासी है और राजू पिता का नामबर गांव पिपरिया उतराला निवासी और अज्ञात व्यक्ति इन चारो ने मदनलाल पर धार धार हथियार से हमला कर दिया और रूपसिंह ने मदनलाल का कान दातो से चबाकर काट दिया मदनलाल के सिर और शरीर में गम्भीर चोट आ जाने से बेहोश हो गया सुबह दूसरा भाई धर्मेंद्र खेत पर गया उसने देखा मदनलाल जमीन पर पड़ा हुआ था खून बह रहा था मदनलाल को उठाकर थाना सिरौली ले गए पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है रूपसिंह घर से फरार हो गया।