बरेली । सालग में खाना बनाते समय गैस का सिलेंडर के पाइप निकल गया जिससे आग लग जाने के कारण युवक पूरी तरह से झुलस गया युवक को साथ वालों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती। परिजनों ने बताया थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर चमन मठिया निवासी माधोसिंह का पुत्र 23 वर्षीय नंदू साहलग का काम करता है, गुरुवार को कासग्रान का रहने बाला दीपू कश्यप कारीगर के साथ काम पर गया था । दीपू सभी लडको को लेकर साहलग का काम करने इज्जतनगर क्षेत्र में रेलवे कालोनी में गया था खाना बनाते समय सिलेंडर का पाइप निकल जाने से गैस में आग लग गई नंदू आग की चपेट में आ जाने से नंदू पूरी तरह झुलस गया उसके साथ बालो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नंदू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।