बरेली । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बरेली इकाई के तीन पदाधिकारियों को संस्था के दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जिला इकाई बरेली से तीन पदाधिकारी जिला महामंत्री विनोद कुमार, जिला संगठन मंत्री जितेन्द्र पाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर उपाध्याय को प्रदेश द्वारा निर्गत अंतिम चेतावनी पत्र को नजर अंदाज कर जिलाध्यक्ष के निरंतर असहयोग कर सामानांतर संगठन चलाने, शून्य की गयी ब्लाक इकाईयों के पदाधिकारियों को माना और लिखा जाना व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दिनांक 8 जुलाई को जनपदीय ज्ञापन कार्यक्रम को सम्मिलित रूप से न कर अलग अलग करने के कारण समाज में संगठन के प्रति नकारात्मक सन्देश भेजने पर संगठन के पदीय दावित्यों से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित तीनों पदाधिकारी द्वारा संगठन का बैनर लगाने तथा ज्ञापन देने या किसी भी प्रकार का संस्था का नाम लेकर प्रकाशन करने का अधिकार अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।