बरेली। केसीएमटी में एनएसएस स्वमसेवियो , एनसीसी कैडेट्स एवं समस्त प्रवक्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर व आस पास के ग्रामीण इलाकों में शिवम, अलंकृता, अक्षत, मीनाक्षी ,अनुष्का,खुशी व ब्यूटी द्वारा पीपल ,आम , अमरूद , गुलाब, जामुन व अन्य विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये गए साथ ही पौधों की देखभाल करने व जीवित रखने का प्रण भी लिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल एवं प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने स्वमसेवको के कहा कि इस अभियान के द्वारा हमारा विशेष रूप से पौधों के साथ भावात्मक जुड़ाव होने के साथ हम उस पौधे की देखभाल व सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता रखेंगे। एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों ने इस बात का प्रण लिया कि हम सब अपनी मां और धरती मां के लिए समर्पित होकर अपनी धरा को हरा भरा बनाने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और सृष्टि कल्याण के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनेंगे।समस्त कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी डॉ0 सविता सक्सेना व एनसीसी अधिकारी ले रचना के निर्देशन में किया गया ।पौधारोपण में महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ कल्पना कटियार ,डॉ शिव स्वरूप, डॉ एहसान, निरपेन्द्र प्रताप सिंह एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।