शाहजहांपुर । थाना पुवायां के ग्राम इटौली में कुछ दिन पहले रवि वाल्मिकी ने दुकान पर बाल न काटने को लेकर थाने पर शिकायत की जिसके अपराधियों ने रवि वाल्मिकी को जाल में फंसाकर साजिश करके बेरहमी से हत्या कर दी गई । पुलिस ने मृतक की मां से जबरन तहरीर पर अंगूठा लगवा लिया और मात्र धारा 304A me मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पीड़ित परिवार द्वारा धरना करने पर धारा 304 और एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा तरमीम किया गया। आज भी गांव में वाल्मिकी समाज के लोगो के बाल नही काटे। सीओ पुवायां मामले में जांच कर रहे है। अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नही की गई है। आज भीम आर्मी बरेली मंडल टीम पीड़ित परिवार से मिलने मृतक रवि वाल्मिकी के गांव पहुंची । मृतक के माता पिता और भाई से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना, घटना की पूरी जानकारी। तत्काल एसपी शाहजहांपुर से बात करके अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग और चेतावनी दी यदि तीन दिनों में गिरफ्तारी नही होती है तो भीम आर्मी शाहजहांपुर में बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, तौफीक प्रधान जी, शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष राजीव गौतम, पीलीभीत जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय, सुशील गौतम, सुरेश चंद्र बौद्ध, विजय राज, मंडल प्रचारक विनय सिंह अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।