बदायूँ।उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति की बैठक आज गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित की गई | जिसमें संस्था अध्यक्ष विष्णु असावा ने कहा कि अब तक हमारी टीम चार बडे काव्य कुभ करा चुकी है जिनकी अपार सफलता के बाद अब हम एक साझा संकलन उन चार काव्य कुभ मे आये सभी साहित्यकारों की रचनाओं का निकाल रहे हैं ।जिसका भव्य विमोचन कार्यक्रम अक्टूबर माह मे करने की तैयारी कर रहे हैं। समिति सचिव षटवदन शंखधार ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा कार्यक्रम होगा । इसमे जिन कवियो की रचनाओं को शामिल किया गया है वे सभी आमन्त्रित किये जायेगे और उसके साथ 100 कवियो को और आमन्त्रित किया जायेगा ।काव्य संकलन के लिए महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार ने शुभकामना संदेश भेजा है। समिति लोग प्रयास कर रहे हैं कि अगर समय मिला तो इसका विमोचन राज्यपाल महोदया के करकमलों के द्वारा ही संपन्न होगा ।कार्यक्रम दो दिन तक निरंतर चलेगा ऐसी तैयारी चल रही है।अगले माह तक काव्य संकलन छप कर आ जायेगा।विमोचन कार्यक्रम में कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा उसी मे सबको यह किताब वितरण की जागेगी। यह कार्यक्रम प्रदेश के हर कोने से साहित्यकारों के सहयोग से संपन्न होगा और सबकी सहभागिता सुनिश्चित रहेगी ।आज बैठक में ओजस्वी जौहरी , अमित अम्बर, हर्षवर्धन मिश्रा, ह्देनदर शंखधार, पवन शंखधार, ललितेश कुमार, अचिन मासूम,विवेक यादव, प्रभाकर सक्सेना, हरगोबिन्द, आशीष दौनेरिया, निरंजना शर्मा, संजय पाडेय, प्रदीप दुबे उपस्थित रहें।