बदायूं। में मुजरिया थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बैंक आफ बड़ौदा के जनसेवा केंद्र से दिनदहाड़े हुई दो लाख की चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। टीम ने दोनों शातिरों को पकड़ लिया। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार समेत चोरी की रकम से बचे 44 हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों शातिर अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं। एसपी देहात राममोहन सिंह ने बताया कि 30 जून को मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्हाई में बैंक आफ बडौदा के जनसेवा केंद्र से दो लाख रुपये की चोरी हुई थी। स्विफ्ट कार सवार शातिर काउंटर पर रकम का बैग लेकर भागे थे। इस मामले में भुक्तभोगी विपिन कुमार निवासी गांव रसूलपुर कलां थाना जरीफनगर की तहरीर पर चोरी का केस लिखा गया था। इसके बाद पुलिस समेत एसओजी टीम मामले के खुलासे में जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक सात जुलाई को इसी इलाके के नगला भिंड गांव वाले तिराहे के पास बने यात्रीशेड से दो शातिरों को टीम ने घेराबंदी के बाद धर लिया। थाने लाकर पूछताछ में दोनों ने अपने नाम क्रमश: गौरव उर्फ उत्तम व आशू सिंह बताया। गौरव अलीगढ़ के थाना क्वारसी के गांव भगवान गढ़ी का रहने वाला है। जबकि आशू फायर ब्रिगेड कालोनी थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ का निवासी है। आरोपियों के पास से चोरी गया बैग समेत उसमें रखे 44 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं स्विफ्ट गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट के अलावा दो अन्य नंबर प्लेटें मिली हैं। इनमें एक असली है। गौरव के खिलाफ इटावा, अलीगढ़, बुलंदशहर आदि जिलों में लूट, चोरी समेत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आशु अपराध की दुनिया में पहली बार कदम रखा है। शातिरों को पकड़ने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई धर्वेंद्र सिंह आदि शामिल थे।