गिन्दो देवी में इंग्लिश एसएन इंटरनेशनल लैंग्वेज विषय पर सेमिनार


बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा इंग्लिश एसएन इंटरनेशनल लैंग्वेज विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे को नमन् करते हुए डॉ० शिल्पी शर्मा एवं डॉ० शुभी भाषीन के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ।डॉ०शुभी ने विषय पर प्रकाश डालते हुए इंग्लिश के विकास एवं महत्व को समझाया।डॉ० ममता वर्मा ने बताया कि हमे प्रत्येक भाषा का सम्मान करना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० उमा सिंह गौर ने ओजस्वी उद्बोधन द्वारा छात्राओ को अंग्रेजी के ज्ञान को जरूरी बताया। असि० प्रो० सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि पूरे विश्व में बोली जाने वाली भाषाओ में दूसरा स्थान अंग्रेजी का है भाषा हमारे अभिव्यक्ति का माध्यम होती हैं इसलिए हमें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आवश्य होना चाहिए। डॉ०इंदु शर्मा, डॉ० शिखा पाण्डे, निशि अवस्थी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।छात्राओं में कु पूनम यादव,राजकुमारी, इलमा, अंजली शर्मा, अनुष्का, प्रियंका देवल आदि के ने अपने विचार रक्खे।संचालन डॉ०शुभी भाषीन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ० शिल्पी शर्मा ने किया।

You may have missed