शक़ील बदायूंनी के अपमान के विरोध युवा मंच, अल्पसंख्यक ने दिया ज्ञापन

बदायूं। अल्पसंख्यक युवा आवाज, युवा मंच संगठन ने प्रशासन से मांग कि शक़ील बदायूँनी की मूर्ति के सामने बैनर होर्डिंग लगाने वाले और लगवाने वालांे पर एवं शक़ील पार्क के चारांे ओर अतिक्रमण करने वालांे पर मुकद्दमा दर्ज किया जाए। कलेक्ट्रेट परिसर में नगर मजिस्ट्रेट को शक़ील बदायूँनी के अपमान के विरोध में ज्ञापन सौप गया।
अल्पसंख्यक युवा अवाज़ के अध्यक्ष हामिद रसूल ने कहा की कई बार शिकायत की जा चुकी की बदायूँ की धरोहर मशहूर शायर शक़ील बदायूँ घंटाघर स्थित प्रख्यात शायर गीतलेखक शक़ील बदायूँनी पार्क पर शक़ील बदायूँनी एक भव्य मूर्ति लगी हुई है। जिस पर होडिंग बैनर की संचालित फर्माे के द्वारा जानबूझकर शक़ील बदायूँनी की मूर्ति के ऊपर ही होर्डिंग बैनर लगा दिये जाते है। साथ ही घण्टाघर स्थित शक़ील बदायूँनी पार्क की दुर्दशा कर दी है वर्तमान में जानवरों के द्वारा मलमूत्र किया जाता है गंदगी और दुर्गंध से पार्क का सौंदर्यीकरण उजड़ सा दिया गया, लगे हुये पेड़ पौधे सूख रहे है पूरे पार्क के चारों अतिक्रमण कर कब्ज़ा कर ठेले खोंचे वालों ने अपना परमानेंट डेरा जमा किया है। जिससे शक़ील बदायूँनी जैसी बड़ी और मशहूर शख्शियत का खुलेआम अपमान हो रहा है। जनसमुदाय के भावनाएं आहत हो रही। पूरे भारत मे शक़ील बदायूँनी ने बदायूँ का नाम अपने नाम से जोड़कर रोशन किया वही दूसरी ओर जहाँ सरकार करोड़ो रूपये सौंदर्यीकरण के नाम से खर्च कर रही है वही शक़ील बदायूँनी की मूर्ति व पार्क गंदगी और अतिक्रमण की मार झेल रहा है। पूर्व में इसकी शिकायत अधिकारियों से करी गयी तब प्रशासन ने उक्त विषय को गम्भीरता से लिया और होर्डिंग बैनर लगाने वालों को नोटिस जारी किये गये और अतिक्रमण पार्क के चारों ओर से हटाया गया लेकिन पुनः यहां जानबूझकर होर्डिंग बैनर लगा दिये जाते है ।
युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा मांग रखी गई कि भारतीय संविधान की धारा १५३ए, २९५ए एवं १२४ए भ.द.स. के तहत उन सभी लोगो क़ानूनीकार्यवाही होनी चाहिये जिस भी व्यक्ति की फर्म के द्वारा शक़ील बदायूँनी के मूर्ति के ऊपर होर्डिंग बैनर लगा सम्मान को खंडित किया जा रहा और अतिक्रमण कर शक़ील पार्क सौंदर्यीकरण को बिगाड़े कर अवरोध किया गया है उक्त विषय पर नियमानुसार कार्यवाही कर मुकद्दमा दर्ज कराया जाना चाहिये ।
युवा मंच संगठन के जिला महासचिव सुमित शर्मा कहा कि देश की धरोहर प्रख्यात शायर शक़ील बदायूँनी के मूर्ति का अपमान को बचाना प्रशासन की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है पूर्व कई बार शिकायत की गयी पर शक़ील पार्क के चारोओर अवैध अतिक्रमण एवं मूर्ति के ऊपर अवैध तरीके बैनर होर्डिंग लगा शक़ील बदायूँनी की शख्सियत को अपमानित करने भावना से जनसमुदाय में आक्रोश पैदा करने वाले लोगो ने कुछ दिन के लिये अतिक्रमण हटाया लेकिन पुनः उसी अतिक्रमण पार्क के चारो ओर अतिक्रमण कर लिया । ऐसे लोगो पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिये जिनके द्वारा बार बार शक़ील बदायूँनी की मूर्ति पर होर्डिंग बैनर लगाये व लगवाये जाते है ।
अल्पसंख्यक युवा आवाज़ के उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठनों के माध्यम के उक्त विषय को गम्भीर विषय मानते हुये इस ओर बदायूँ प्रशासन को त्वरित जनहित समाजिकहित में देश के धरोहर शक़ील बदायूँनी की मूर्ति एवं पार्क के सम्मान के प्रति ठोस कदम उठाने चाहिये। शक़ील बदायूँ के अपमान को बर्दाश्त नही किये जाने की माँग को संगठनों के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि शक़ील बदायूँनी की मूर्ति पर जो होर्डिंग बैनर जानबूझकर लगवा दिये जाते है एवं पार्क के चारों ओर अतिक्रमणकारियो के रुप में जो जमावड़े है जो जनहित की भावनाओ को आहत कर आक्रोश पैदा कर रहा है उसकी गम्भीर जांच कर शिकायत पर आलाधिकारियों एवं माननीय न्यायालय के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही कराई जावे अन्यथा संगठन सड़को पर उतरकर शक़ील बदायूँनी के सम्मान को बचाने के लिये अवाज़ बुलन्द करेगा ।
इस मौके पर जैद खान, अमन गुप्ता, असीम खान, सुमित शर्मा, अनस खान, इकरार खां, पुष्पेंद्र मिश्रा, सनी कुरेशी, जुबैर खां, सलमान उर्फ सद्दू, शंकर शाक्य, दीपक कुमार, यासीन बेग, बाबू, भोला, ललित यादव आदि उपस्थित रहे
सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव दो दिवसीय दौरा आज
बदायूं। सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव 25 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसके अंतर्गत 25 दिसंबर को गांवों की चौपालों पर किसान घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत बिसौली विधानसभा के ग्राम सिसईया में पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य द्वारा अयोजित कार्यक्रम में सायं 4 बजे, बदायूँ विधानसभा के ग्राम सिलहरी में अतुल पटेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सायं 5 बजे, ग्राम रसूलपुर में किशनपाल सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सायं 6 बजे तथा ग्राम सैमरमई में यासीन गद्दी द्वारा आयोजित कार्यक्रम सांय 7 बजे में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम अपने आवास पर करेंगे। 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपने आवास पर आमजनता व सपा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे।