बदायूं। समाजवादी पार्टी के जिलामहासचिव यासीन गद्दी ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के खिलाफ कुछ लोग झूठे आरोप लगा कर उन्हें व पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। चूंकि जब से प्रेमपाल सिंह यादव पार्टी के जिलाध्यक्ष नामित किये गए हैं तबसे बदायूँ जनपद में पार्टी को मजबूती मिली है,तेजी से समाज का हर वर्ग जिलाध्यक्ष व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। जिससे कुछ पार्टी विरोधी मानसिकता के लोग एक षड्यंत्र के तहत प्रेमपाल सिंह यादव को बदनाम करने की नाकाम कोशिश में लगे हुए हैं।जल्दी ही जनपद स्तरीय एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो इस बात की जांच करेगी कि ऐसे कौन लोग हैं जो लोग पार्टी में रहकर या पार्टी के बाहर से पार्टी नेताओं को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट को उच्चस्तरीय नेताओ व पदाधिकारियों को विधिक व अन्य कार्यवाही हेतु सौपेंगी।