मुंबईअमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने मार्केटिंग वर्ष 202425 में चावल के वैश्विक उत्पादन और निर्यात अनुमान को समान रखा है जबकि, केन्या और फिलिपींस की मांग बढ़ने से चावल की खपत बढ़ने की बात कही है। पाकिस्तान और वियतनाम में घटने वाले उत्पादन की कमी भारत…. अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि मार्केटिंग वर्ष 2024-25 में चावल के वैश्विक उत्पादन और निर्यात के अनुमान स्थिर रहेंगे। हालांकि, केन्या और फिलिपींस में बढ़ती मांग के चलते चावल की खपत में महत्वपूर्ण वृद्धि की संभावना जताई गई है।यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में चावल का वैश्विक उत्पादन स्थिर रहेगा और निर्यात के अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, पाकिस्तान और वियतनाम जैसे देशों में उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती है।