बदायूं। के आसफपुर गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आसफपुर की सुपरवाइजर विजय लक्ष्मी के खिलाफ लामबंद होकर मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन कर रही है। उनका आरोप है कि सुपरवाइजर विजयलक्ष्मी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राशन नहीं दिया और उनके साथ गाली गलौज की। जिसको लेकर वह लामबंद होकर धरने पर बैठी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने विजयलक्ष्मी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन विजयलक्ष्मी केखिलाफ कोई कार्यवाही नही होने से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है जब तक विजयलक्ष्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं आपको बता दें कि विजयलक्ष्मी का स्थानांतरण हो चुका है। लेकिन अधिकारी उनको रिलीव नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आक्रोश बढ़ गया है।