वजीरगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश सिंह द्वाराआज थाना वजीरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह, बैरक, आदि का निरीक्षण किया गया। बैरक/परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। स सीटीएऩएस पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर से आईजीआरएस शिकायतों के बारे में पूछा गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख, अपराध रजिस्टर व जीडी को चैक किया गया। महिला हैल्प डैस्क पर आने वाली आवेदिका/पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के समस्त अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए अभिलेखो के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बीट ड्यूटी के दौरान बाजार, सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।