बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के निमित्त आज जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह एवम जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने मण्डल/ ब्लॉक मीरगंज के प्रांगण स्थित पार्क में (बूथ क्रमांक -206), शेरगढ़ के ग्राम मानपुर में बूथ क्रमांक– 39, मण्डल देवरनिया के बूथ क्रमांक–112 सेमीखेड़ा शिवमन्दिर में आम, पीपल, लीची ,पाकड़ , बरगद , नीम के बृक्षो को लगाया एवं वृक्षारोपड़ के लिए जागरूक किया। जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हम सब से आह्वान किया था की प्रकृति का संरक्षण और इसे संजोए रखना हम सब का दायित्व है और उसी दायित्व को निभाते हुए पेड़ लगाए और उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस मुहिम में शामिल होकर एक पेड़ अपने अपने क्षेत्र अवश्य पेड़ लगाए और अपनी मां का और अधिक सम्मान कर सके। जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एक-एक पौधा लगाएगा और उस पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी लेगा। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मां के नाम पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। इस अवसर पर जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, वीरपाल गंगवार, सोमपाल शर्मा, राहुल साहू, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण, मंडल अध्यक्षगण तेजपाल, वीरपाल सिंह, छेदा लाल, बुद्धसेन मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।