बरेली। जिले में नए कानून के तहत दर्ज पहली एफआईआर के अनुसार थाना बारादरी के अपोलो अस्पताल से एक महीने का बच्चा चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की निशानदेही से अस्पताल के कर्मचारी की निशानदेही पर बच्चा बरामद कर लिया और बच्चे को बेचने वाले कर्मचारी व खरीदने वाले उसके रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया। आज दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बतातें चलें पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी गौटिया निवासी सुनील कुमार अपने एक महीने के बेटे इंद्रजीत को बरेली के अपोलों अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार रात दो बजे किसी समय उनका बच्चा चोरी कर लिया गया। इस मामले में बारादरी पुलिस ने अस्पताल में जाकर देखा तो पता चला कि वहां के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। उसके बाद अस्पताल के पास लगे एक कैमरे को चेक किया गय तो पता चला कि एक युवक बच्चे को ले जाता दिख रहा है। पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि वह युवक अस्पताल का कर्मचारी नवाबगंज निवासी फैजान हेै। पुलिस ने पुछताछ की तो उसने बच्चा चोरी की घटना को कबूल कर लिया। उसने बच्चा चुराकर नवाबगंज के नई बस्ती निवासी सबलू को ४० हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने दोनोंं आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।