बरेली । इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ का सत्र 1 जुलाई से पूरे हर्षोल्लास साथ शुरू हो गया है । जिसकी शुरुआत आज नारायण वर्ल्ड स्कूल, बीसलपुर रोड में वृक्षारोपण के साथ हुई । जिसमें इनर व्हील इंटरनेशनल के 101 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 101 हर्बल प्लांट्स नीम, आम, जामुन, अमरूद, नींबू, नारंगी इत्यादि का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें इनर व्हील सदस्यों के द्वारा वृक्षों को लगाने के साथ उसकी देखभाल का भी संकल्प लिया गया । डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में हमारे सुपर हीरो, हमारे बरेली के चिकित्सकों को भी इनर व्हील साउथ की अध्यक्ष रूबी तनेजा , सचिव मनीषा मेहरा, द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया । जिसमें डॉक्टर कंवल मेहरा ,डॉ नीलू मेहरोत्रा, डॉ कृतिका अग्रवाल, डॉ तान्या तनेजा, डॉ रीमा अग्रवाल का सम्मान किया गया । 1जुलाई को चार्टर्ड अकाउंट दिवस के अवसर पर चार्टर एकाउंटेंट विशाल अरोड़ा तथा रमन बजाज को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इनर व्हील सदस्यों की भरपूर भागीदारी रही जिसमें सचिव मनीषा मेहरा, श्वेता अग्रवाल ,निधि अग्रवाल, रुचि, सीमा जैन ,भावना, बबीता रस्तोगी, शमा गुप्ता, कमल, प्रसून अग्रवाल, प्रीति खनिजू, प्रीति अग्रवाल, अरुणा , बीना खंडेलवाल,सुधा, नीना टंडन, रति गुप्ता, मनीषा पांडे, मनीषा बूबना ,ज्योति खुराना, अंकिता जैन, रश्मि अग्रवाल, रेनू अग्रवाल , इंदू सेठी ,ममता तनेजा, नीलू मेहरोत्रा सुषमा, सारिका, रंजना ठाकुर नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।