बदायूँ।।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में आज नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह से आज शिष्टाचार भेंट कर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए बीएसए से पूर्ण सहयोग करने की बात कही गई तो बीएसए द्वारा उनके द्वारा शिक्षकों से ग्रामीण अंचलों के नौनिहालों को पूर्ण मनोयोग से शिक्षित करने का आह्वान किया साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक हित में किए जाने वाले प्रयासों में उनके स्तर से भी पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, तहसील प्रभारी विनेश मिश्रा, प्रीति राठौर, विभिन्न विकास शेत्रों के अध्यक्ष जिनमे उझानी से अरविंद दीक्षित, दहागवां से दामोदर सिंह यादव, इस्लामनगर से शैलेंद्र सिंह, कादर चौक से बृजेश यादव, जगत से डॉ पंकज पाठक , म्याऊं से राजेश कुमार, समररेर से संजय यादव, उसावा से रामसेवक वर्मा, सलारपुर से सुरेंद्र सिंह पटेल, वजीरगंज से सलमान खान, बिसौली से मधुकर उपाध्याय, आसफपुर से डॉ0 यतेंद्र शर्मा, राजेंद्र गुलाटी, राधेश्याम, मुकेश कुमार, अनुज शर्मा, डॉ0 जुगल किशोर, राधा वल्लभ उपाध्याय, सौरभ शर्मा, अनिल ठाकुर, अर्चना शंखधार, कामिनी रानीवार्ष्णे, अर्चना वार्ष्णेय, अरविंद यादव, राजेंद्र गुलाटी गुरुचरन सिंह, केपी सिंह, अरुण सक्सेना, अराफात खान, जमाल अख्तर, शोभित यादव, मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।