बरेली। थाना इज्जतनगर की सैनिक कालोनी गली नम्बर 1 से धोखाधड़ी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है आपको बता दे इज्जतनगर निवासी महिला ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की महिला का कहना है की पति स्वर्गीय विशन लाल की मौत के बाद राजकीय आयुर्वेदिक चिकत्सालय रजपुरी नवादा भुता में कार्यरत है। उसका भतीजा उसके घर आता जाता रहता है और उसके घर के काम में भी उसके साथ दिया करता था महिला ज्यादा पढ़ी लिखी ना होने के कारण अपने भतीजे को बैंक के कार्यों के लिए भी अपने साथ ले जाया करती थी महिला मोबाइल ज्यादा चलाना नहीं जानती थी जिसका गलत फायदा उठाकर उसने मोबाइल में गूगल-पे और फोन-पे पर एप्लीकेशन डाउनलोड की जो कि उसके ही फिंगरप्रिंट से खुलती थी उसके बाद से उसने महिला के खाते से लाखों रुपए उड़ा दिए महिला का कहना है कि जब वह भारतीय स्टेट बैंक शाहमतगंज पैसे निकालने गई तब उसको पता चला कि उसके खाते में उतना पैसा है ही नहीं तब उसने अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब उसको पता लगा कि उसके भतीजे ने कई लाख रुपये अपने दोस्तों को और अपनी बीवी के नाम पर ट्रांसफर कर चुका है उसके बाद जब महिला ने इस बात की की शिकायत अपने भतीजे से की तो वह दबंगई दिखाने लगा और कहने लगा मेरा काम ही यही है तुम्हें जो करना है कर लो अगर शिकायत ज्यादा की तो फिर अच्छा नहीं होगा महिला के साथ मारपीट पर उतारू हो गया और धमकी दी है कि पुलिस में शिकायत की तो तुझे देख लेंगे जान से भी करने की धमकी दी गई है युवक का कहना है कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हमारा काम भी यही है अब महिला ने अपने साथ हुई धोकाधड़ी की शिकायत एसएससी कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी करने वाले पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।