बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है एक निजी अस्पताल से बच्चा गायब होने का मामला है जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा, मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल बरेली के एक निजी अस्पताल अपोलो में जिला पीलीभीत के सुनगढ़ी गोटिया थाना सुंनगढ़ी के रहने वाले सुशील कुमार पुत्र भगवान दास का 27 दिन का बच्चा चोरी हो गया है। सुशील कुमार ने बताया की 27 दिन का बच्चा इन्द्रजीत को उल्टी दस्त हो रहे थे तबियत ज्यादा खराब हो रही थी अपोलो अत्पताल डोहरा रोड बरेली मे 28 जून को भर्ती कराया था बच्चे को मशीन में रखा गया था। दिनांक 30 जून को अपोलो अस्पताल में मशीन से बच्चा गायब हो गया अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियो से बच्चा के बारे में पूछा अनसुनी करने लगे बोले हमे नही पता संतोषजनक जवाब नहीं दिया अपोलो अस्पताल से मेरा बच्चा चोरी हो गया। थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उसके बाद पीड़ित एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा।