बदायूं। बदायूँ , बिल्सी, आर्यसमाज के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के निर्देशन तथा राज्यमंत्री माननीय महेश चंद्र गुप्ता के संरक्षण में चल रहे कोरोना मुक्ति यज्ञ के छठे दिन बदायूँ स्थित जवाहरपुरी में पूर्व ब्लाक प्रमुख व राष्ट्रीय मंत्री गंगा महासभा के.मंत्री धीरज सक्सेना के आवास पर यज्ञ किया गया!
इसके बाद पटियाली सराय स्थित पतंजलि योग पीठ के योग शिक्षक हरिओम वर्मा के सौजन्य से यज्ञ कराया गया ! इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा ” इस भयावह बीमारी से लाखों लोग मर रहे हैं , हम सब इस स्थिति में कुछ अच्छा करने की सोचें, जहां तक संभव हो लोगों की मदद करें। यज्ञ हवन करने से आत्मिक बल मानसिक बल तथा शारीरिक बल की वृद्धि होती है पर्यावरण अत्यंत शुद्ध होता है तथा रोगाणु नष्ट होते हैं इसीलिए स्थान स्थान पर यज्ञ करना जरूरी है। इं धीरज सक्सेना ने कहा कि कोरोना मुक्ति यज्ञ का निश्चित ही शुभ परिणाम होगा। यज्ञ प्राचीन ऋषियों का आविष्कार है , यज्ञ में वह शक्ति है जो हमें दिव्य वातावरण प्रदान करते हुए दिव्य बनाती है । यज्ञ ही हमें लम्बी आयु निरोगी जीवन देता है।
पतंजलि योगपीठ के शिक्षक योगाचार्य हरिओम वर्मा ने कहा एक किलो शुद्ध गौ घृत व दिव्य औषधियों से जो यज्ञ किया गया है उससे भारी मात्रा में आक्सीजन का उत्सर्जन हुआ है तथा रोगाणु नष्ट होंगे ,रोग प्रतिरोधी क्षमता का विकास होगा,लाखों मनुष्य को सीधे सुख होगा । इस अवसर पर श्रीमती श्रद्धा सक्सेना, ओंकार सक्सेना, देशराज सक्सेना, पटियाली सराय के यज्ञ में सुमन वर्मा रतन लाल भारद्वाज सत्यम आर्य मौजूद रहे।
इसके साथ ही यज्ञ तीर्थ गुधनी में सुबह शाम दोनों समय कोरोना मुक्ति यज्ञ हुआ । यज्ञ श्रीमती प्रज्ञा आर्य, सत्यम आर्य, प्रश्रयआर्य, मोना आर्य , श्रीमती संतोष कुमारी ने कराया