पीलीभीत। के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिठौराकलां के जूनियर हाईस्कूल को चोरों ने फिर निशाना बनाया और ताले तोड़कर वहां रखी मिडडे मील सामग्री के अलावा सिलिंडर और अनाज चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। रविवार रात को स्कूल के ग्रिल के ताले तोड़कर चोर अंदर पहुंचे। इसके बाद वहां प्रत्येक कमरे के ताले तोड़ दिए। इसके बाद वे कुकिंग गैस सिलिंडर, अग्निशमन सिलिंडर, खेल और शिक्षण सामग्री, चावल, बर्तन सहित हजारों का सामान समेट ले गए। सुबह जब प्रधानाध्यापिका विनीता महेश्वरी स्टॉफ के साथ वहां पहुंचीं तो नजारा देखकर दंग रह गईं। कक्षों के ताले टूटे पड़े हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। बता दें कि इससे पहले भी चोरों ने इस स्कूल में चोरी की कोशिश की थी। तहरीर के बाद भी गजरौला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। गजरौला थाना क्षेत्र के कल्यापुर, बिठौरा, लालपुर नौगवां, बंजरिया जमुनिया सहित छह स्कूलों में चोरी हो चुकी है। सभी की तहरीर गजरौला पुलिस को दी गई पर कार्रवाई किसी मामले में नहीं हुई। इससे पुलिस प्रति रोष है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र में चोरों ने कई स्कूलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। रविवार की रात भी बिठौरा में चोरी की। सभी चोरियों के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र देंगे।