गोरखपुर। कचहरी में पेशी पर आए एक बंदी ने परिसर में ही रील बना दी। रविवार को मंडलीय कारागार से कचहरी में पेशी पर आए बंदी हिमांशु सिंह ने बाहर निकलते समय अचानक से रील बना दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अपने किसी सहयोगी के मोबाइल से इस रील को बनाने की बात सामने आ रही है। वीडियो फिर डिलीट भी कर दिया गया। लेकिन, हिमांशु सिंह की बनाई रील के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। फोटो में दिख रहा है कि पेशी के समय बंदी का साथी मोबाइल से वीडियो बना रहा है और वो कचहरी में लोगों का अभिवादन कर रहा है। इस दौरान उसे पेशी पर लाने वाले पुलिसकर्मियों ने चुप्पी साध रखी थी। हत्या के प्रयास के एक मामले में गोरखनाथ पुलिस ने उसे जेल भेजा था। तोहार नाम के एक गाने के साथ इसको इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया था, बाद में डिलीट कर दिया गया। कानून और सुरक्षा व्यवस्था के चुनौती देने वाले रील/फोटो के वायरल होने पर पुलिस ने अब साथी की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन दिनों पेशी पर आने वाले युवा अपराधी खुद को दुर्लभ कश्यप की तरह सोशल मीडिया पर दिखाने की होड़ करते हैं। एमपी के इस अपराधी की कम उम्र में ही दूसरे अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। लेकिन, दुर्लभ के कुछ वीडियो जेल से कचहरी में पेशी पर लाए जाने के सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल दिखते रहते हैं।