कुछ देर की बारिश में मलूकपुर में जलभराव, घरो में घुसा पानी

बरेली। मलूकपुर के बाशिंदे जलभराव की समस्या से जूझ रहे है,सड़क पहले ही खराब उस यह जलभराव, दरगाह आला हजरत रोड से लेकर मलूकपुर नाला, बज़रिया, जसौली,रेती कुँवरपुर आदि मोहल्लों में कुछ देर की बारिश में जलभराव हो गया। सड़क जर्जर,जलभराव की दिक्कत जलनिकासी का रास्ता जसौली टक्कर की पुलिया को चौड़ा करके बना दिया जाये तब जलभराव की समस्या से सदा के लिये निजात मिल जाएगी, क्षेत्रवासी मांग करते है नगर निगम और ज़िम्मेदारो से की इस जटिल समस्या पर भी ध्यान दे ताकि क्षेत्र की जनता और राहगीरों को राहत मिल सके।

You may have missed