जिलाट पब्लिक स्कूल ग्रीष्म अवकाश के बाद खुला,उत्साह के साथ लौटे शिक्षिक शिक्षिकाएं

बदायूँ। आलापुर रोड स्थित Zealot public school में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होते हैं शिक्षक शिक्षिकाएं बड़े ही उत्साह के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए तथा जुलाई से अपनी शिक्षा प्रणाली को और मजबूती देते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए -नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयारी करने लगे । इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशिका शोभा फ्रांसिस ने शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्साह के साथ अपने प्रणाली को सुयोजित तथा रुचि पूर्ण ढंग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के गुण दिए।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति लता तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी नई तकनीकी के साथ बच्चों को 1st जुलाई से शुरू होने वाले कक्षाओं की तैयारी कर चुके हैं तथा उन्होंने इस कमिटमेंट के साथ कक्षाएं प्रारंभ करने का संकल्प लिया कि वह बदायूं जिले के हर एक बच्चे को उत्तम शिक्षा प्रदान करते हुए उनका भविष्य सवारेंगे।

You may have missed