वजीरगंज। महिला की मौत हो जाने के बाद शव का अन्तिम संस्कार होने से पहले ही मौत के बाद शव का ही सौदा करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने बाद सियासती मोड़ ले लिया है । तमाम विपक्षी दल बीजेपी नेता पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ।उसी क्रम में सत्ताधारी नेता की डीजीपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है । लाश की सौदेबाजी में बिचौलिया भाजपा नेता और झोलाछाप पर कार्रवाई की तलवार अभी लटकी हुई है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई के सुर उठ रहे है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले कांड से विपक्ष भाजपा को घेरते हुए नजर आ रहा है। इस मामले में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन अब तक झोलाछाप और भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भाजपाई की घोर निंदा करते हुए मंडल अध्यक्ष के कार्यवाही की मांग की है । बगरैन चौकी इंचार्ज द्वारा महिला की इलाज के दौरान मौत पर झोलाछाप से रिश्वत मांगने के प्रकरण में भाजपा नेता की संलिप्तता को लेकर कांग्रेस मुखर हो उठी है। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक संयुक्त ज्ञापन पुलिस महानिदेशक को भेजा है। ओमकार सिंह ने कहा कि जनपद बदायूँ के थाना वजीरगंज क्षेत्र के चौकी बगरैन में चौकी इंचार्ज राजेश कुमार व भाजपा मंडल अध्यक्ष लालू सिंह द्वारा एक मृतका की लाश के सम्बंध में 70000 रुपये की रिश्वत के लेन देन का ऑडियो वायरल हो रहा है। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया था। लेकिन इस प्रकरण में शामिल भाजपा मंडल अध्यक्ष लालू सिंह पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कि महिला के शव पर दलाली करने वाले भाजपा नेता को जेल भेजना चाहिए।