उझानी।कोरोना महामारी के इस दौर में अनेको लोग मदद को आगे आ रहे वहीं नगर की श्री गंगा आरती सेवा समिति हर संभव लोगों की मदद कर रही है।श्री गंगा आरती सेवा समिति के पंडित किशन चन्द्र शर्मा ने बताया कि अब तक उनकी सेवा समिति सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिये भर्ती करा चुकी है जिन कोरोना संक्रमितो को बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी उनको अस्पताल में बेड की व्यवस्था कराई है।कोरोना महामारी में जहां मरीज ऑक्सीजन को तड़प रहे थे वहाँ उनकी श्री गंगा आरती सेवा समिति ने मेडिकल कॉलेज को सैकड़ो ऑक्सीजन के सिलेंडर निःशुल्क उपलब्ध कराये हैं।इस कोरोना महामारी के दौर में उनकी श्री गंगा आरती सेवा समिति के प्रतीक गुप्ता,हरि अग्रवाल,किशन चन्द्र शर्मा,राजन मेंदीरत्ता,मनोज गोयल,प्रदीप गोयल,अनुज वाष्णेय,ज्योति मेंदीरत्ता,मनीष अग्रवाल,सौरभ शर्मा,शैलेंद्र शुक्ला,ज्ञानेंद्र सिंह,नीरज शर्मा,डेविड आदि लोग पूरी लगन के साथ कोरोना संक्रमितों की मदद करने में जुटे हुए हैं।