बिजली करंट से युवक की मौत, महिला गंभीर रूप से जख्मी
न्यूरिया। क्षेत्र के ग्राम संडा में आज गांव के ही चंद्रसेन( 42) तक़रीवन 11 बजे गन्ने के खेत में खाद डालने गए थे। जहां पर खाद डालते समय उन्हें करंट लगने से उनकी मौत हो गयी। साथ् हीं उनके साथ की महिला बिजली के करंट से जख्मी हो गई। बताया जा रहा है की चंद्र सेन गांव की रेशमा पत्नी राठौर के खेत में मजदूरी पर खाद लगाने गए थे जहां पर बिजली के ट्रांसफॉर्मर से एक लाइन खींची हुई थी जो की खेत के समीप बने घर पर जुड़ी हुई थी।

खेत के चारों तरफ सांडो से बचाव करने के लिए कटीले तार लगाए गए थे ।जहां पर बिजली का करंट फैला हुआ था। जिससे खाद लगतेे समय चंद्र सेन को करंट लग गया। साथ ही महिला को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया । ग्रामीणों की सूचना पर आनन फानन दोनों लोगों को इलाज के लिए की सीएससी न्यूरिया ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने चंद्र सेन को मृत घोषित कर दिया ।न्यूरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
।उधर महिला को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
रिपोर्टर सुमित राठौर
