बिल्सी। अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वाधान में समिति के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु असावा की अध्यक्षता में बिसौली रोड स्थित असावा पेट्रोल पंप पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष विष्णु असावा ने बेल के पौधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बेल वृक्ष की बेल से मच्छर कोसों दूर रहता है क्योंकि, इसकी खुशबू ऐसी है जिसकी वजह से मच्छर दूर भागता है. साथ ही ये कोल्ड फीवर फ्लू या फिर डेंगू मच्छर के काटने से जो फीवर आता है जैसी बीमारियों में इसकी पत्तियों का रस पीने से फायदा मिलता है संस्थापक प्रशान्त जैन ने कहा कि व्हेल फिन स्नेक प्लांट एक प्रतीकवाद और लाभदायक पौधा है जो कि प्राकृतिक वायु शोधक जो रात में ऑक्सीजन उत्पादन के साथ नींद को बढ़ाता है। कम रखरखाव और पालतू-अनुकूल , व्यस्त पौधा प्रेमियों के लिए एकदम सही रहता है फेंग शुई में विकास, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है ।वायु शुद्धिकरण व्हेल फिन स्नेक प्लांट न केवल अपनी आकर्षक उपस्थिति के लिए बल्कि हवा को साफ करने की अपनी उल्लेखनीय क्षमता के लिए भी जाना जाता है। यह हरा विशालकाय पौधा सिर्फ एक सुंदर चेहरा नहीं है; यह एक प्राकृतिक वायु शोधक है, जो फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथिलीन जैसे आम घरेलू विषाक्त पदार्थों को हटाने के लिए अथक प्रयास करता है इस मौके पर योगेन्द्र सिंह , रामवीर सिंह ,रिंकू ,दिलीप वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, नवल, सावन धामा , विनोद यादव, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे