बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित कोठी वाली मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने पर देश में फैली कोरोना महामारी के खात्मे और मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई। मौलाना अब्दुल रऊफ ने बताया की रमजान महा में तराहबी व कुरान की तिलावत की जा रही थी जोकि बीती रात ईशा की नमाज के बाद कुरान मुकम्मल हुआ मुकम्मल के बाद सभी लोगों ने देश में फैली कोरोना महामारी के खात्मे को दुआएं की और मुल्क में सलामती और अमन की दुआएं की गई। कुरान की तिलावत करने वाले मौलाना अब्दुल रउफ को दस हजार तथा दूसरे मौलाना अरमान गोरी को 15 हजार का नजराना दिया गया। इसके अलावा मोहल्ले के अकील अहमद व सईद अहमद द्वारा मस्जिद के इमाम को कपड़े दिए गए। इस मौके पर गुड्डू कुरैशी, मुनीश कुरैशी, नईम अब्बासी, सबलू अल्वी, शाहिद खान, मुशीर अब्बासी, सादिक गौरी, फैजल कुरेशी, बबलू अब्बासी, अजीम राइन, शाहनवाज अल्वी, शाजिद अल्वी, मुवारिक अल्वी, इकरार अब्बासी आदि मौजूद रहे।