बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया में बीती रात एक दावत खाने गया एक छात्र अचानक से पैर फिसल जाने से नीचे गिर गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम सा मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया निवासी नरेंद्र शाक्य की पुत्री के विवाह समारोह से एक दिन पहले बीती मंगलवार की शाम दावत छत पर चल रही थी। इसी दावत में खाने के लिए गांव निवासी देवपाल मौर्य का 17 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार भी गया था। तभी छत से उसका पैर फिसल गया। जिससे वह संजीव कुमार नीचे गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नगर के एक निजी डाक्टर के यहां दिखाया गया। जहां उसे इलाज के लिए बरेली के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते है कि संजीव नगर के महेश बाल इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था। उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम सा मच गया है।